कांवड़ यात्रा 2025-DIG ने लिया तैयारियों का जायजा- किया निरीक्षण
उन्होंने मुजफ्फरनगर बॉर्डर से कैराना होते हुए हरियाणा सीमा तक दौरा किया।;
मुजफ्फरनगर। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा-2025 को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लेने के लिए जनपद मुख्यालय पर पहुंचे सहारनपुर रेंज के डीआईजी ने शामली के पुलिस अधीक्षक और फोर्स के साथ कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुजफ्फरनगर बॉर्डर से कैराना होते हुए हरियाणा सीमा तक दौरा किया।
शुक्रवार को सहारनपुर रेंज के डीआईजी अभिषेक सिंह जिला मुख्यालय पर पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों के साथ विचार विमर्श करने के बाद उन्होंने शामली के पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम और पुलिस फोर्स को साथ लेकर कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण करते हुए मुजफ्फरनगर बॉर्डर से चरण होते हुए पड़ोसी राज्य हरियाणा की सीमा तकरीबन 79 किलोमीटर के कांवड़ यात्रा मार्ग का दौरा किया।
इस दौरान डीआईजी ने कहा कि श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को सुरक्षित रूप से संपन्न कराना पुलिस की प्राथमिकता है। कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पूरे कांवड़ यात्रा मार्ग पर पुलिस के अधिकारी 24 घंटे तैनात रहेंगे।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हरियाणा और उत्तराखंड की सीमाएं लगती है इसलिए अंतर राज्यीय और अंतर्जनपदीय समन्वय बनाकर रखा जाना जरूरी है।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने कांवड़ यात्रा मार्ग की सड़कों की स्थिति, शिव भक्तों की सेवा के लिए लगाए जाने वाले शिविरों के स्थान और सुरक्षा व्यवस्था की गहनता के साथ समीक्षा की। उन्होंने नहर अथवा अन्य स्नान वाले स्थलों पर डूबने की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा है कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए भी उचित व्यवस्था की जाएगी।