13 साल बाद जेल से छूटा था कालिया आज मार दी उसको गोली

हरियाणा के रेवाड़ी में रोहित उर्फ कालिया को बदमाशों ने घर में घुस के मारी गोली;

Update: 2025-08-23 12:02 GMT

नई दिल्ली। कुख्यात गैंगस्टर जीता गुर्जर गैंग का बदमाश रोहित उर्फ कालिया 13 साल बाद जेल से छूटकर आया था। आज उसे पर तीन लोगों ने हमला कर गोली मारकर घायल कर दिया है

गौरतलब है कि हरियाणा के रेवाड़ी के कुख्यात गैंगस्टर जीता गुर्जर गैंग के बदमाश रोहित उर्फ कालिया कई मामलों में जेल में बंद था। बताया जाता है कि वह इसी साल फरवरी के महीने में जेल से छुट कर आया था तथा उसने आकर किसी प्रॉपर्टी डीलर से 10 लाख रुपए की रंगदारी भी मांगी थी। बताया जाता है कि आज दोपहर में कालिया अपने घर में दो अन्य साथियों के साथ बैठा हुआ था। तभी एक स्कूटर पर स्कूटी पर सवार होकर आए बदमाशों ने रोहित उर्फ कालिया पर तीन राउंड फायरिंग करते हुए गोली चला दी।

बताया जाता है कि इस फायरिंग की एक गोली रोहित उर्फ कालिया की पीठ में जा लगी है जिस कारण उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायरिंग की घटना के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।Full View

Tags:    

Similar News