सांसों पर संकट बरकरार- दिल्ली एनसीआर का AQI 400 के पार
सवेरे के समय वातावरण में घना जहरीला स्मॉग छाये रहने की वजह से पब्लिक को जहरीली हवा से अपना दम घुटता हुआ दिखाई दिया है।
नई दिल्ली। जहरीली हवा लोगों का पीछा नहीं छोड़ रही है, हवा से लोगों का दम घुट रहा है। राजधानी में आज भी सवेरे के समय घना जहरीला स्मॉग छाया रहा है। दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के इलाकों में एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है।
शुक्रवार की सुबह भी राजधानी दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा समेत एनसीआर के इलाकों में जहरीली रही है, सवेरे के समय वातावरण में घना जहरीला स्मॉग छाये रहने की वजह से पब्लिक को जहरीली हवा से अपना दम घुटता हुआ दिखाई दिया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की आज सवेरे की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी के ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है। राजधानी दिल्ली के मुंडका, रोहिणी और बवाना समेत कई स्थानों पर एक्यूआई 400 के ऊपर पहुंच गया है जो गंभीर श्रेणी के प्रदूषण में आता है।
विशेषज्ञों के मुताबिक एक्यूआई का मौजूदा स्तर आम जनता के स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है और यह श्वास संबंधी बीमारियों, आंखों में जलन, गले में खराश और फेफड़ों के ऊपर अपना गंभीर प्रभाव डाल सकता है।