जीवा के शार्प शूटर शाहरुख पठान को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर

पुलिस ने बदमाश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Update: 2025-07-14 03:49 GMT

मुजफ्फरनगर। बदमाशों का सफाया करने में लगी पुलिस ने मुख्तार अंसारी गैंग के शार्प शूटर शाहरुख पठान को रोहाना रोड पर हुए एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। घटनास्थल से पिस्टल के अलावा भारी संख्या में कारतूस और एक कार बरामद की गई है।

सोमवार को जनपद मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र के रोहाना रोड पर हुई मुठभेड़ में मेरठ एसटीएफ ने संजीव जीवा गैंग के शार्प शूटर शाहरुख पठान का गेम बजा दिया है। शाहरुख पठान मुजफ्फरनगर के खालापार का रहने वाला था। साल 2015 में चर्चित आसिफ जाहिदा की हत्या करने के बाद शाहरुख पठान का नाम तेजी से अपराध की दुनिया में चल गया था। इसके बाद शाहरुख पठान ने आसिफ जाहिदा के पिता की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी। शाहरुख पठान पर लगभग 16 मुकदमे पंजीकृत हैं।

एसटीएफ मेरठ को शाहरुख पठान के बारे में इनपुट मिला था कि वह जनपद मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र के रोहाना रोड इलाके में मौजूद है। मुखबिर से मिली इस महत्वपूर्ण जानकारी के बाद एसटीएफ की टीम ने इलाके में पहुंचकर चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया।

कार में सवार होकर पहुंचे शाहरुख पठान को जैसे ही चेकिंग के लिए रोका गया, वैसे ही उसने एसटीएफ की टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। बदमाश की गोलियों की चपेट में आने से बाल बाल बची एसटीएफ की टीम ने जब जवाबी कार्यवाही की तो शाहरुख पठान मौके पर ही ढेर र हो गया। पुलिस ने मौके से एक कार, पिस्तौल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने बदमाश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि शाहरुख पठान पर हत्या, लूट और गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत दर्जन से भर से भी अधिक मामले दर्ज थे। शाहरुख पठान सुपारी लेकर मर्डर आदि की घटनाओं को अंजाम देता था, वह संजीव जीवा गैंग का भी सक्रिय सदस्य था।

Tags:    

Similar News