भारत न्यूजीलैंड पहला वनडे मैच-5 मिनट में टिकट खल्लास-फैंस रह गए..
भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू होने वाली वन डे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के टिकट खिड़की खुलने के 5 मिनट के भीतर की खल्लास हो गए हैं,
इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू होने वाली वन डे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के टिकट खिड़की खुलने के 5 मिनट के भीतर की खल्लास हो गए हैं, जब तक लोग नींद से जागते उससे पहले ही वनडे मुकाबले के टिकट सोल्ड आउट हो चुके थे।
शनिवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में आगामी 18 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे मुकाबले के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू की गई थी। सवेरे 5:00 बजे जैसे ही टिकट बुकिंग प्लेटफार्म डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो पर विंडो खुली, वैसे ही फैंस टिकट खरीदने के लिए टूट पड़े। हालात ऐसे रहे कि सवेरे 5:00 बजे खुली टिकट विंडो पर सवेरे 5:15 बजे से पहले ही सभी टिकट बुक हो गए और वेबसाइट तथा ऐप पर sold out का मैसेज देखने को मिलने लगा।
5 मिनट के भीतर ही इंदौर वनडे मुकाबले के टिकट बिक जाने से फैंस को काफी निराशा हाथ लगी है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से पहले ही इस बात को साफ कर दिया गया था कि इंदौर में खेले जाने वाले भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले के एक भी टिकट को ऑफलाइन नहीं बेचा जाएगा। टिकटों की पूरी प्रक्रिया डिजिटल रखी गई थी।