घटना का खुलासा- तीन आरोपी अरेस्ट- चोरी की भैंस बरामद

पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की भैंस, अवैध 02 चाकू व चोरी की घटना मे प्रुयक्त पिकअप गाडी बरामद की।

Update: 2025-10-26 11:44 GMT

शामली। पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में थाना कांधला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला राजगार्डन से हुई भैंस चोरी की घटना का सफल अनावरण कर 3 चोर गिरफ्तार किये। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की भैंस, अवैध 02 चाकू व चोरी की घटना मे प्रुयक्त पिकअप गाडी बरामद की।

ज्ञात हो कि दिनांक 24.10.2025 को वादी नूरदीन पुत्र सुबराती निवासी मौहल्ला राजगार्डन कस्बा व थाना कांधला जनपद शामली की अज्ञात चोरों द्वारा भैंस चोरी करने के सम्बन्ध में थाना कांधला पर दी गई तहरीर के आधार पर थाना कांधला पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कांधला को आवश्यक निर्देश दिए गए थे।

पुलिस अधीक्षक एन. पी. सिंह के आदेशानुसार चलाए जा रहे संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में थाना कांधला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला राजगार्डन से हुई भैंस चोरी की घटना का खुलासा कर तीन आरोपियों हासिम पुत्र शहीद कुरैशी निवासी मौहल्ला शेखजादगान कस्बा व थाना कांधला जनपद शामली, सलमान पुत्र इलियान निवासी मौहल्ला खैल कस्बा व थाना कांधला जनपद शामली और सूफियान पुत्र नवाब निवासी ग्राम गुजरान बलवा थाना कोतवाली शामली जनपद शामली को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की भैंस, अवैध 02 चाकू व चोरी की घटना मे प्रुयक्त पिकअप गाडी बरामद की।Full View

Tags:    

Similar News