यूपी के इस शहर में ई-रिक्शा में ही महिला ने बच्चे को दिया जन्म
कचहरी रोड पर प्रसव पीड़ा से तड़पती प्रीति गोस्वामी को थानाध्यक्ष हेमलता सिंह व टीम ने तुरंत सहायता की
लखनऊ। मैनपुरी जिले के कचहरी रोड पर शनिवार दोपहर शहर निवासी प्रीति गोस्वामी को अचानक प्रसव पीड़ा हुई। उनके पति गुलशन गोस्वामी उन्हें ई-रिक्शा से अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही वाहन रोकना पड़ा और महिला ने वहीं सड़क किनारे बच्चे को जन्म दिया। इस दौरान महिला थानाध्यक्ष हेमलता सिंह व कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह ने सक्रिय कदम उठाए और संक्रमण व ट्रैफिक जाम से सुरक्षा देते हुए जच्चा-बच्चा को सुरक्षित अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया जाता है मैनपुरी के पुरोहिताना मोहल्ले के निवासी गुलशन गोस्वामी अपनी पत्नी प्रीति को अस्पताल ले जा रहे थे, तब समय करीब 12:30 बजे दोपहर को कचहरी रोड पर अचानक प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी। गुलशन ने ई-रिक्शा रोकी, लेकिन अस्पताल नहीं पहुँच पाए। तभी महिला थानाध्यक्ष हेमलता सिंह और अन्य पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए। उन्होंने ई-रिक्शा के चारों ओर चादर से घेरा बनाया और महिला को बिना देर किए सड़क पर ही सुरक्षित प्रसव कराया।
अतिरिक्त 108/102 एम्बुलेंस न पहुँचने पर निजी एम्बुलेंस बुलाई गई और जच्चा-बच्चा दोनों को करीब 400 मीटर आगे स्थित सौ शैया अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम की तत्परता की जमकर प्रशंसा की है।