रामायण सुनाने के विवाद में छोटे भाइयों ने ले ली बड़े की पीट पीट कर जान
पुलिस ने रमेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;
वाराणसी। पत्नी और नातिन को रामायण सुनाने को लेकर हुए विवाद में छोटे भाइयों ने बड़े भाई राजमिस्त्री की लाठी डंडों से पीट-पीट कर जान ले ली। पत्नी हाथ जोड़कर पति की जिंदगी की रहम की भीख मांगती रही। मगर देवर लाठियां चलाने में व्यस्त रहे। मरणासन्न हालत में पड़ोसी राज मिस्त्री को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने एक महिला समेत हत्यारोपी दोनों भाइयों को हिरासत में ले लिया है।
जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के गंगापुर मांगरी गांव में रहने वाला 50 वर्षीय राज मिस्त्री रमेश राम सोमवार की रात तकरीबन 10:00 बजे अपनी 2 साल की नातिन लाडो तथा पत्नी को रामायण की कहानी सुन रहा था। जब उसने अपनी नातिन से कहा कि प्रभु हनुमान जी के माता का नाम अंजनी है तो यह बात सुनते ही उसके छोटे भाई सुभाष की पत्नी फूल कुमारी वहां पहुंच गई और वह रमेश राम से लड़ने लगी।
उसने कहा कि अंजनी मेरी बेटी का नाम है और तुम मेरी बेटी पर तंज कस रहे हो। जेठ और बहू में बहस होते देखकर सुभाष भी मौके पर पहुंच गया और वह पत्नी का पक्ष लेते हुए भाई से झगड़ा करने लगा।
दो भाईयों और भाभी के शोर शराबे को सुनकर छोटा भाई अनिल भी मौके पर पहुंच गया और उसने सुभाष तथा उसकी पत्नी का पक्ष लिया। इसी दौरान सुभाष और अनिल लाठी लेकर आ गए और बड़े भाई पर हमला कर दिया।
दोनों भाईयों ने लाठी डंडों से पीटते पीटते बड़े भाई को जमीन पर गिरा दिया, दो स्थानों से सिर फटने की वजह से राजमिस्त्री बेहोश हो गया। शोर शराबे को सुनकर दौड़े पड़ोसी मरणासन्न हालत में रमेश राम को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी सुभाष एवं अनिल और सुभाष की पत्नी फूल कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने रमेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।