HOD के सेक्शुअल हैरेसमेंट से आहत छात्रा ने खुद को लगाई आग-प्रिंसिपल...
झुलसी छात्रा और उसे बचाने में झुलसे स्टूडेंट को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;
भुवनेश्वर। b.ed डिपार्टमेंट के HOD के सेक्सुअल हैरेसमेंट से आहत हुई बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर कॉलेज परिसर में खुद को आग के हवाले कर दिया। छात्रा को बचाने के दौरान एक स्टूडेंट भी झुलस गया है, गंभीर रूप से झुलसी छात्रा और उसे बचाने में झुलसे स्टूडेंट को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्रा की हालत नाजुक होना बताई गई है।
उड़ीसा के बालेश्वर स्थित फकीर मोहन कॉलेज में हुई दिल दहलाने वाली घटना में कॉलेज के बीएड डिपार्टमेंट के एचओडी समीर कुमार साहू के सेक्सुअल हैरेसमेंट से परेशान हुई बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा ने कॉलेज परिसर में ही अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा ली है।
कॉलेज परिसर में आग में जल रही छात्रा को मौके पर मौजूद छात्र ने बचाने की कोशिश की, जिसके चलते वह भी आग की चपेट में आकर झुलस गया। घटना के बाद कॉलेज परिसर में बुरी तरह से अफरा तफरी में मच गई, एंबुलेंस की सहायता से तुरंत आग में झुलसी छात्रा के साथ उसे बचाने में झुलसे स्टूडेंट को भी ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां छात्रा की हालात नाजुक होना बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि फकीर मोहन कॉलेज में b.ed सेकंड ईयर की कुछ छात्राओं ने इंटीग्रेटेड बीएड डिपार्टमेंट के HOD समीर कुमार साहू के खिलाफ प्रिंसिपल से अपने शारीरिक एवं मानसिक शोषण की शिकायत की थी।
खुद को आग लगाने वाली छात्रा ने यहां तक कहा था कि HOD ने उसे अपने साथ फिजिकल होने को कहा है। HOD के खिलाफ पहले भी कई मर्तबा शिकायत की जा चुकी थी, लेकिन जब कोई एक्शन नहीं लिया तो आहत हुई स्टूडेंट ने यह बड़ा कदम उठा लिया।
मामला सामने आने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने HOD समीर कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया है। ओडिशा सरकार ने इस मामले में कॉलेज प्रशासन की गंभीर लापरवाही मानते हुए प्रिंसिपल दिलीप कुमार घोष को सस्पेंड कर दिया गया है।