हाईवे पर हाहाकार- ट्रक व टेंपो की भिड़ंत में 5 श्रद्धालुओं की मौत

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक से भिड़ंत होते ही टेंपो का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और ट्रक भी बेकाबू होकर हाईवे पर पलट गया।

Update: 2025-11-16 07:49 GMT

जोधपुर। हाईवे पर सवेरे के समय हुए भयंकर हादसे में रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरा टेंपो माल लदे ट्रक से टकरा गया। हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर के बाद ट्रक हाईवे पर पलट गया और टेंपो के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जख्मी हुए 14 लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं।

रविवार को जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर बालेसर थाना क्षेत्र में हुए हादसे में गुजरात के साबरकांठा जनपद के रहने वाले तकरीबन बीस श्रद्धालु टेंपो में सवार होकर रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे थे।


राष्ट्रीय राजमार्ग- 125 पर खारी बेरी गांव के पास पहुंचते ही बाजरे की बोरियों से भरा ट्रक तेज गति में अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे श्रद्धालुओं से भरे टेंपो से टकरा गया।


टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक से भिड़ंत होते ही टेंपो का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और ट्रक भी बेकाबू होकर हाईवे पर पलट गया। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।


आसपास के लोग जब तक दौड़ धूप कर मौके पर पहुंचते उस वक्त तक तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर इकट्ठा लोगों की मदद से हादसे में घायल लोगों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पतालों में पहुंचाया।

जहां इलाज के दौरान जोधपुर में दो अन्य लोगों ने भी दम तोड़ दिया, हादसे में घायल हुए 14 लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।Full View

Similar News