अपेक्स बिल्डर्स के दफ्तर पर जीएसटी का छापा-चार गाड़ियों में पहुंची टीम
जीएसटी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दफ्तर में मौजूद मिले कर्मचारियों से पूछताछ की।
गाजियाबाद। अपेक्स बिल्डर के दफ्तर पर पड़े जीएसटी के छापे के बाद अन्य बिल्डर के बुरी तरह से कान खड़े हो गए हैं। चार गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे जीएसटी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दफ्तर में मौजूद मिले कर्मचारियों से पूछताछ की।
गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में स्थित अपेक्स बिल्डर के दफ्तर पर बुधवार की रात हुई जीएसटी विभाग की छापामार कार्यवाही से बिल्डर का काम करने वाले अन्य धनाढ्यों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है। चार गाड़ियों में सवार होकर अपेक्स बिल्डर के दफ्तर पर पहुंचे जीएसटी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दफ्तर में मौजूद मिले कर्मचारियों से पूछताछ की।
इस दौरान जीएसटी के अधिकारियों की टीम ने दफ्तर में मिले विभिन्न दस्तावेजों की जांच पड़ताल करने को उन्हें खंगाला। छापामार कार्रवाई करने वाली टीम दफ्तर से मिले कुछ दस्तावेजों को लेकर बिना किसी को बताएं वहां से निकल गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया है कि इस छापामार कार्रवाई की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को नहीं दी गई थी।