एक दिन में दादी-पोते की मौत से मातम - दिल का दौरा और सड़क हादसा

सुबह दादी को आया हार्ट अटैक, दोपहर में पोते की सड़क दुर्घटना में मौत — कुराली गांव में पसरा सन्नाटा

Update: 2025-10-20 07:32 GMT

मेरठ। जानी खुर्द क्षेत्र के कुराली गांव में रविवार का दिन मातम में बदल गया। सुबह दादी चरणवती की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई, वहीं अंतिम संस्कार के कुछ ही घंटे बाद उनके पोते राहुल की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। एक ही दिन दो सदस्यों की मौत से पूरा परिवार और गांव शोक में डूब गया।


गौरतलब है कि मेरठ के जानी खुर्द थाना क्षेत्र के गांव कुराली में उस वक्त कोहराम मच गया जब एक ही दिन दादी और पोते दोनों की मौत की खबर फैली।

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी चरणवती (70 वर्ष) की रविवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। परिवार में मातम छा गया।


दोपहर में गांव के श्मशान घाट पर चरणवती का अंतिम संस्कार किया गया। परिजन शोक में थे, तभी शाम करीब चार बजे उनका पोता राहुल (24 वर्ष) अपने दोस्त के साथ बाइक पर कहीं जा रहा था। रास्ते में सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि राहुल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

एक ही दिन में दादी-पोते की मौत की खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। गांव के लोगों के अनुसार, चरणवती अपने पोते राहुल से बेहद लगाव रखती थीं और अक्सर कहा करती थीं कि “यह मेरा सहारा है।” रविवार को दोनों की साथ-साथ विदाई ने हर किसी की आंखें नम कर दीं।Full View

Tags:    

Similar News