गिरिराज सिंह के मुस्लिमों के लिए “नमक हराम” बयान से सियासी तूफान

बिहार के एक रैली में गिरिराज सिंह ने मुसलमानों को लेकर विवादित टिप्पणी की — “योजनाओं का लाभ लेने वाले वोट नहीं देते, उन्हें नमक हराम कहता हूँ”

Update: 2025-10-19 09:19 GMT

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान एक रैली में भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने मुसलमानों को लेकर विवादित टिप्पणी की। उन्होंने “योजनाओं का लाभ लेने वाले वोट नहीं देते, उन्हें नमक हराम कहता हूँ” , गिरिराज सिंह के इस बयान पर विपक्ष ने केंद्र पर हमला किया जिससे बिहार में राजनीतिक तापमान फिर चढ़ गया है ।


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के एक बयान ने सियासी घमासान खड़ा कर दिया है। रैली के मंच से उन्होंने कह दिया कि सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले कुछ लोग वोट नहीं देते, ऐसे लोग “नमक हराम” हैं। इस टिप्पणी के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने उन्हें मानसिक रूप से अस्वस्थ घोषित करने की मांग उठाई है जबकि जनता दल (उन्नाव) (जदयू) ने मंत्री का बचाव करते हुए कहा है कि बयान को तोड़ा-मरोड़ा गया है।


दरअसल मंत्री गिरिराज सिंह ने अरवल (बिहार) में आयोजित भाजपा प्रत्याशी के नामांकन सभा के दौरान कहा “मैंने उनसे पूछा — क्या आपने आयुष्मान कार्ड लिया? उन्होंने कहा हाँ। हिंदू-मुस्लिम सवाल बना? उन्होंने कहा नहीं। बहुत अच्छा। फिर मैंने पूछा — क्या आपने मुझे वोट दिया? उन्होंने कहा हाँ। फिर मैंने पूछा — भगवान के नाम पर, क्या आपने मुझे वोट दिया? उन्होंने कहा नहीं। मैंने पूछा — क्या आपने नरेंद्र मोदी को वोट दिया? उन्होंने कहा नहीं। क्या हमने आपको गाली दी? उन्होंने कहा नहीं। मैंने पूछा — मेरी गलती क्या थी?… मैंने कहा… मैं नमक हरामों के वोट नहीं चाहता।”


उन्होंने आगे उठाते हुए कहा कि कांग्रेस और लालू यादव के समय गरीबी हटाने का नारा था लेकिन इतना हुआ नहीं, जबकि मोदी सरकार ने योजनाएँ लागू की। कांग्रेस ने तुरंत मंत्री के बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह धार्मिक-विरोधी और संवैधानिक सोच के खिलाफ है। उन्होंने आग्रह किया कि मंत्री को मानसिक रूप से अस्वस्थ घोषित किया जाए और मंत्री-पद से हटाया जाए।

जदयू ने कहा है कि गिरिराज सिंह का बयान भेदभाव नहीं बल्कि क्रियाशील जनता को समझाने का प्रयास था, जिसे विपक्ष ने गलत प्रस्तुति दी है।विपक्ष के नेताओं ने इस बयान को समाज में विभाजन फैलाने वाला बताया है। एक नेता ने कहा, “क्या केवल वोट नहीं देने वाले को ‘नमक हराम’ कह देना लोकतंत्र की भावना में आता है?”

गिरिराज सिंह उत्‍तर बिहार के बगूसराय लोक सभा क्षेत्र से सांसद हैं और इस वक्त केंद्र में मंत्री पद पर हैं। इस बयान से पहले भी उन्होंने मतदाताओं और समुदाय-आधारित वोट बैंक पर वक्तव्य दिए हैं, जिससे विवाद होते रहे हैं।

यह बयान बिहार विधानसभा चुनावों (2025) की पृष्ठभूमि में आया है, जहाँ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और महागठबंधन के बीच सघन टकराव है।

Tags:    

Similar News