लापरवाही बरतने वाले चार अधिकारी निलंबित
सभी लोकसेवकों पर पीएफएमएस खाते में लापरवाही बरतने का आरोप है।
दुर्ग, छत्तीसगढ़ सरकार ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दुर्ग जिला शिक्षा विभाग के चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए सभी लोकसेवकों पर पीएफएमएस खाते में लापरवाही बरतने का आरोप है।
छत्तीसगढ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की अवर सचिव संगीता भोले के द्वारा जारी किए गए आदेश के तहत यह कार्रवाई की गई है। निलंबित होने वालों में वंदना पाण्डेय, आशा टेकाम, नौशाद खान और निजामुददीन शामिल है।
मामला तकियापारा संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विदयालय तकियापारा दुर्ग में संकुल केंद्र के समग्र शिक्षा अंतर्गत संचालित पीएफएमएस खाते के संचालन में वर्ष 2020-21 से 2023-24 के बीच का है। इस दौरान अनियमितता एवं लापरवाही बरती गई। शिक्षा विभाग द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था जिसका जवाब संतोषजनक और समाधानकारक नही पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है।