हिंडन एयरपोर्ट से उड़ाने बंद- मेरठ प्रयागराज में छुट्टियां कैंसिल..

छुट्टी पर गए कर्मियों को तुरंत वापस लौटने का निर्देश दिया गया है।;

Update: 2025-05-08 12:27 GMT

गाजियाबाद। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की ओर से पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद उत्पन्न परिस्थितियों के चलते गाजियाबाद के हिंडन सिविल एयरपोर्ट से सभी उड़ाने बंद कर दी गई है। प्रयागराज और मेरठ में स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां कैंसिल करते हुए छुट्टी पर गए कर्मियों को तुरंत वापस लौटने का निर्देश दिया गया है।

बृहस्पतिवार को गाजियाबाद के हिंडन सिविल एयरपोर्ट से सभी उड़ाने अग्रिम आदेश तक बंद कर दी गई है। सुरक्षा कारणों की वजह से लिए गए इस फैसले के बाद अब हिंडन एयरपोर्ट से 14 शहरों के लिए जाने वाली 30 फ्लाइट नहीं उड़ पाएंगी।


उधर प्रयागराज और मेरठ में स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां कैंसिल करते हुए फिलहाल छुट्टी पर गए स्वास्थ्य अफसर एवं कर्मचारियों को तुरंत ड्यूटी पर लौटने का आदेश जारी किया गया है।

इस बीच वाराणसी, लखनऊ और अयोध्या समेत उत्तर प्रदेश के कई शहरों में रात के समय रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाते हुए ट्रेनों एवं स्टेशनों पर सामान की जांच की गई है।Full View

Tags:    

Similar News