पहले लव मैरिज फिर दूसरे से कर लिया प्रेम विवाह अब निकला ऐसा नतीजा कि..
बदायूं के इस्लामनगर में पत्नी पर पति ने किया चाकू से वार फिर खुद लगा ली फांसी;
लखनऊ । 11 साल पहले सपना ने एक युवक से लव मैरिज की। 11 साल बाद दूसरे से प्रेम विवाह कर बैठी। अब दोनों के बीच विवाद हुआ तो दूसरे पति ने चाकू से वार करके उसे घायल कर दिया तथा खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बदायूं के इस्लामनगर थाना इलाके के गांव सीतापुर महरौला की रहने वाली सपना ने लगभग 11 साल पहले प्रेम प्रसंग के चलते शादी कर ली थी। अपने प्रेमी के साथ शादी करने के बाद सपना संभल के बहजोई कस्बे के मौर्य मोहल्ले में आकर रहने लगी थी। बताया जाता है कि इसी बीच बहजोई थाना इलाके के दिलबौरा गांव के रहने वाले करण मौर्य से उसकी मुलाकात हो गई। जब सपना की करण से मुलाकात हुई तो दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया।
इसी प्रेम प्रसंग के चलते लगभग कई महीने पहले सपना ने अपने पहले पति को छोड़कर करण से लव मैरिज कर ली थी। तब से दोनों संभल जिले के बहजोई के मौर्य मोहल्ले में ही रह रहे थे। बताया जाता है कि बीती रात सपना और करण के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ विवाद इतना बढ़ा कि करण ने सपना का गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की।
बताया जाता है कि सपना ने किसी तरह उसके चंगुल से खुद को छुड़ाया तो करण ने उसके गले पर चाकू से वार कर दिया जिस कारण सपना किसी तरह घर से निकलकर चली गई। बताया जाता है कि जब करण को लगा कि सपना घायल हो गई है अब वह पुलिस में उसकी शिकायत कर सकती है तब उसने अपने घर के कमरे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। करण के आत्महत्या करने पर उसकी मां ने पुलिस से अपने बेटे की हत्या की आशंका जताई है।