घर के बाहर खड़ी नई स्कूटी में लगी आग- 10 मिनट में जलकर खाक

स्कूटी का अगला हिस्सा पूरी तरह से जलकर नष्ट हो चुका था।

Update: 2025-10-05 11:31 GMT

मथुरा। मकान के अंदर चल रहे रंगाई पुताई के काम के चलते घर के बाहर खड़ी की गई नई नवेली स्कूटी में अचानक से आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी, लेकिन उस समय तक स्कूटी का अगला हिस्सा पूरी तरह से जलकर नष्ट हो चुका था।

रविवार को मथुरा के चौबिया पाड़ा क्षेत्र में रहने वाले संजय चतुर्वेदी के घर के बाहर उनके भाई के बेटे की नई स्कूटी खड़ी हुई थी, क्योंकि मकान के अंदर रंगाई पुताई के साथ नवीनीकरण का काम चल रहा था।

अचानक घर के बाहर खड़ी स्कूटी में जब आग लग गई तो परिवार के लोगों के साथ आसपास में रहने वाले लोगों में भी बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। मौके पर इकट्ठा हुए स्थानीय लोगों ने तुरंत पानी डालकर स्कूटी में लगी आग को बुझाने की कोशिश की।


इस दौरान पुलिस को भी सूचना दी गई, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची उस वक्त तक स्कूटी का अगला हिस्सा आग में जलकर पूरी तरह से नष्ट हो चुका था।

संजय चतुर्वेदी ने बताया है कि यह स्कूटी कुछ दिन पहले ही खरीदी गई थी, सूचना मिलती ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले।

फिलहाल आग लगने की वजह पूरी तरह से पता नहीं चल सकी है।Full View

Tags:    

Similar News