घास मंडी की तीन दुकानों में आग- दमकल ने बरामद किए डेढ़ दर्जन सिलेंडर

दमकल कर्मियों ने तकरीबन डेढ़ दर्जन से अधिक घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए हैं।

Update: 2025-10-22 04:58 GMT

मुजफ्फरनगर। शहर के बीचों-बीच स्थित पुरानी घास मंडी स्थित तीन दुकानों में आग लग जाने से आसपास के लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाने की गाड़ियों की मदद से कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। चूल्हा एवं सिलाई मशीन रिपेयर आदि की इन दुकानों के भीतर से दमकल कर्मियों ने तकरीबन डेढ़ दर्जन से अधिक घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए हैं।


शहर के तकरीबन मध्य में स्थित पुरानी घास मंडी की चूल्हा एवं सिलाई मशीन रिपेयरिंग आदि की तीन दुकानों में मंगलवार की देर रात आग लग गई, आसपास के लोगों ने जब दुकानों के भीतर से आग की लपटे और धुएं के गुब्बार निकलते हुए देखे तो उन्होंने दुकान मालिकों के साथ पुलिस एवं दमकल विभाग को तुरंत घटना की जानकारी दी।

आग की लपटों को देखकर आसपास रहने वाले लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए, सूचना पाते ही पुलिस और दमकल कर्मी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचकर दुकानों में लगी आग पर पानी बरसाने में जुट गए।

कई घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मी तीन दुकानों में लगी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए। आग बुझाने के बाद दमकल कर्मियों द्वारा ली गई दुकानों की तलाशी में डेढ़ दर्जन से अधिक घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए गए हैं, इनमें कुछ खाली थे तो कुछ एलपीजी से भरे हुए थे।


माना जा रहा है कि आगजनी का शिकार हुई दुकानों में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम किया जा रहा था। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

आग लगने की इस घटना में उल्लेखनीय बात यह रही है कि दुकानों में रखा कोई गैस सिलेंडर नहीं फटा, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

Tags:    

Similar News