आर्मी कैंप स्टोर में लगी आग-बाल्टी लेकर दौड़े जवान- फायर ब्रिगेड की..
औली रोड स्थित इंडियन आर्मी के कैंप में अचानक आग लग गई, बाल्टियां लेकर दौड़े सेना के जवानों ने तकरीबन 1 घंटे बाद आग पर काबू पाया।
चमोली। औली रोड स्थित इंडियन आर्मी के कैंप में अचानक आग लग गई, बाल्टियां लेकर दौड़े सेना के जवानों ने तकरीबन 1 घंटे बाद आग पर काबू पाया। आग की तेज लपटों की वजह से स्थिति काफी देर तक चिंताजनक बनी रही
उत्तराखंड के चमोली के जोशीमठ में इंडियन आर्मी के कैंप में अचानक से आग लग गई, जिसमें कई स्टोर आग में जलकर पूरी तरह से राख हो गए हैं। आग लगने की घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद 100 से भी ज्यादा जवान बाल्टियों में पानी लेकर दौड़े। आग लगने की घटना की शुरुआत एक छोटे स्पार्क से लगी आग से हुई। जिसने तेजी के साथ विकराल रूप धारण कर लिया।
विकराल रूप अख्तियार करने वाली आग ने स्टोर में रखें सामान, उपकरणों एवं अन्य सामग्री को अपनी चपेट में लेकर उन्हें अपना भोजन बना लिया। सेना के जवानों द्वारा तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी गई, लेकिन इलाका दुर्गम होने की वजह से फायर ब्रिगेड की सहायता पहुंचाने में थोड़ा विलंब हो गया।
सेना के जवान स्वयं ही आगे आते हुए आग बुझाओ अभियान में जुट गए और मौके पर उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। पानी के टैंकर और मैनुअल उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए आग पर काबू पा लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि सेना के कैंप में आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है।