शॉप्रिक्स मॉल में लगी आग वेंटिलेटर पाइप से निकलना पड़ा धुआं

जैसे ही दुकान में आग भडकी वैसे ही अलर्ट करने वाला फायर अलार्म बज उठा, जिसकी आवाज को सुनकर लोग तुरंत बाहर निकल आए।

Update: 2025-11-06 08:24 GMT

नोएडा। मेट्रो सिटी के सेक्टर 61 स्थित शॉप्रिक्स मॉल में सवेरे के समय लगी आग से चारों तरफ तफरी मच गई, जैसे ही आग भड़की वैसे ही बजे फायर अलार्म की आवाज को सुनकर लोग तुरंत बाहर निकल आए। सूचना मिलने के बाद चार फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने तकरीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

नोएडा के सेक्टर-61 स्थित मॉल में सवेरे के समय प्रथम तल पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लग गई, जिसने थोड़ी ही देर में बड़ा रूप धारण कर लिया, जैसे ही दुकान में आग भडकी वैसे ही अलर्ट करने वाला फायर अलार्म बज उठा, जिसकी आवाज को सुनकर लोग तुरंत बाहर निकल आए।

सुरक्षा कर्मी द्वारा घटना की सूचना जब दमकल विभाग को दी गई तो फायर कर्मी आग बुझाने की चार गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुट गए।

तकरीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद फायर कर्मियों द्वारा दुकान में लगी आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने की वजह से माल के भीतर घना धुआं भर गया था, जिसे वेंटीलेशन सिस्टम की मदद से बाहर निकाला गया। आग लगने के इस हादसे में गनीमत इस बात की रही है कि कोई जनहानि नहीं हुई है और आग भी माल के अन्य हिस्सों तक नहीं पहुंच सकी।Full View

Similar News