राजधानी में लगी आग- कई झुग्गियां जलकर हुई राख- मचा हड़कंप
आग इतनी तेजी के साथ फैली कि उसने कई झुग्गियों को अपनी चपेट में लेकर जलाकर राख कर दिया है।
नई दिल्ली। राजधानी के रोहिणी इलाके के मेट्रो स्टेशन के पास लगी आग की चपेट में आकर कई झुग्गियां जलकर खाक हो गई है। दमकल की टीमों ने मौके पर पहुंचकर झुग्गियों में लगी आग पर काबू पाया है।
राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार की देर रात झुग्गियों में भयंकर आग लग गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद एक्शन में आए अधिकारियों द्वारा 15 फायर टेंडर के साथ फायर कर्मियों को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया। आग इतनी तेजी के साथ फैली कि उसने कई झुग्गियों को अपनी चपेट में लेकर जलाकर राख कर दिया है।
मिल रही खबरों के मुताबिक झुग्गियों में रखे गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग ने और अधिक भयंकर रूप धारण कर लिया। आग लगने के बीच हो रहे सिलेंडर धमाकों से लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। कई परिवारों ने तुरंत हरकत में आते हुए अपनी झुग्गियों को खाली कर दिया और उसमें भरे सामान को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा।
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करते हुए लोगों को आग से दूर रखने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी, फायर कर्मियों ने आग बुझाने की गाड़ियों की मदद से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया है। फिलहाल पुलिस और फायर विभाग झुग्गियों में आग लगने के कारणों की जांच में जुटा हुआ है।