झोपड़ी में सोए किसान को ताला लगाकर लीव इन पार्टनर के साथ जिंदा जलाया

झोपड़ी के अंदर सो रहे किसान एवं उसकी लाइव इन पार्टनर को बाहर से ताला लगाकर जिंदा जला दिया।

Update: 2026-01-03 05:56 GMT

चेन्नई। झोपड़ी के अंदर सो रहे किसान एवं उसकी लाइव इन पार्टनर को बाहर से ताला लगाकर जिंदा जला दिया। एक ग्रामीण से पटटे पर ली गई तीन एकड़ खेत में बनी छोटी सी झोपड़ी में यह घटना अंजाम दी गई है। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और झोपड़ी में आग लगाने वालों की तलाश शुरू कर दी है। 

तमिलनाडु के चेंगम इलाके के पक्किरीपलायम गांव में रहने वाले 53 वर्षीय किसान पी शक्तिवेल और उसकी 40 वर्षीय लीव इन पार्टनर एस अमृतम की झोपड़ी के भीतर जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि पेशे से किसान पी शक्तिवेल ने गांव के ही रहने वाले एक ग्रामीण से तीन एकड़ खेत पटटे पर लिया हुआ था, इस में 10 गुना 10 की छोटी सी झोपड़ी बनाकर वह अपनी लीव इन पार्टनर के साथ रह रहा था। 

किसान और लीव इन पार्टनर की जिंदा जलाकर हत्या करने की यह घटना उस समय सामने आई जब सबेरे के समय पड़ोस में रहने वाले लोगों को कुछ जलने की तेज गंध महसूस हुई। इसके बाद उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो खेत में बनाई गई झोपड़ी पूरी तरह से राख हो चुकी थी। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची की पुलिस ने जब घटनास्थल की छानबीन की तो जली झोपड़ी के भीतर से दो लोगों के शव बरामद हुए, जिनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा था।पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच में पता चला है कि हमलावरों ने एक साज़िश के तहत झोपड़ी का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था, जिससे अंदर मौजूद कोई भी बाहर नहीं निकल सके। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम और खोजी कुत्तों की मदद से कुछ सुराग जुटाए हैं। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस जांच में इस हत्याकांड के पीछे पारिवारिक रंजिश का एंगल भी सामने आ रहा है।

Tags:    

Similar News