शादी से लौट रहे परिवार को बस में रौंदा- सास एवं दो बहुओं की मौत

घायल हुए ई रिक्शा ड्राइवर एवं पांच बच्चों सहित सास को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

Update: 2025-11-20 08:06 GMT

मऊ। शादी समारोह में शामिल होने के बाद ई-रिक्शा में सवार होकर वापस लौट रहे परिवार को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने अपनी चपेट में लेकर ई रिक्शा में टक्कर मार दी। इस हादसे में सास और उसकी दो बहुओं की मौके पर ही मौत हो गई है। घायल हुए ई रिक्शा ड्राइवर एवं पांच बच्चों सहित सास को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

बृहस्पतिवार की सवेरे दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर के पास हुए हादसे में देवरिया के सलेमपुर का रहने वाला परिवार रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के बाद बस पकड़ने के लिए ई-रिक्शा में सवार होकर जा रहा था।


जैसे ही उनकी ई-रिक्शा बलिया मोड़ के समीप शीतला माता मंदिर के पास पहुंची तो अचानक से सामने से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।


बस की टक्कर से ई रिक्शा के बुरी तरह से परखच्चे उड़ चुके थे और लाशें सड़क पर बिखर गई थी। इस हादसे में तीन महिलाओं शाहीन नूरी और मौहजबीन के मौके पर ही मौत हो गई है। स्थानीय लोगों से मिल रही जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।Full View

Similar News