आग से परिवार तबाह- 5 की जिंदा जलकर मौत- 5 लड़ रहे जिंदगी की जंग
आग इतनी भयंकर थी कि उसने परिवार के लोगों को बाहर निकलने तक का मौका नहीं दिया।
मुजफ्फरपुर। विधानसभा चुनाव में हार जीत के बीच लगी आग से परिवार बुरी तरह से तबाह हो गया है। एक ही परिवार के पांच लोगों की आग में जिंदा जलकर जहां मौत हो गई है, वही आग की चपेट में जाकर झुलसे परिवार के पांच अन्य लोग जिंदगी पाने के लिए मौत से जंग लड़ रहे हैं, मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावनाएं जताई गई है।
बिहार की राजधानी पटना जनपद के मोतीपुर वार्ड 13 में बीती रात हुई आग लगने की घटना में गेना शाह के मकान में आग लग गई। यह आग उस समय लगी जब पूरा परिवार मकान के भीतर सो रहा था। आग की चपेट में आकर पूरा परिवार जल गया।
हादसा होते ही गांव में मची पुकार और अफरा तफरी के बीच पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की राहत टीमों ने गांव में पहुंचकर आग की चपेट में जाकर झुलसे लोगों को तुरंत ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया, जहां पांच लोगों की मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से झुलसे पांच अन्य का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है।
आग इतनी भयंकर थी कि उसने परिवार के लोगों को बाहर निकलने तक का मौका नहीं दिया। फायर ब्रिगेड की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जले हुए लोगों को अस्पताल भेजा गया, लेकिन उस समय तक पांच लोगों की मौत हो चुकी थी।
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं बताया जा रहा है कि आग लगने की यह घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई है।