उछलकूद मचा रहे आरके सिंह को भाजपा ने दिखाया बाहर का रास्ता

भाजपा ने इस नोटिस के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री से पूछा है कि क्यों ना उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाए?

Update: 2025-11-15 07:57 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की ओर से की गई बड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही के अंतर्गत पार्टी में उछल कूद मचा रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाते हुए 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत आरा लोकसभा सीट से सांसद रहे आर के सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोपी के अंतर्गत 6 साल के लिए भाजपा से निष्कासित कर दिया गया है।

इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया है, भाजपा ने इस नोटिस के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री से पूछा है कि क्यों ना उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाए?

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जारी की गई आधिकारिक चिट्ठी में लिखा गया है कि आपकी गतिविधियां पार्टी के विरोध में है जो अनुशासन के दायरे में आता है। पार्टी ने आपकी हरकतों को गंभीरता से लिया है, क्योंकि इससे पार्टी को नुकसान पहुंचा है।



चिट्ठी में आगे लिखा गया है कि आपको पार्टी से निलंबित करते हुए कारण पूछा जा रहा है कि आपको पार्टी से क्यों नहीं निष्कासित किया जाए? पत्र मिलने के एक सप्ताह के अंदर आप अपनी स्थिति स्पष्ट करें।

उल्लेखनीय है कि आरा के पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान अपने ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कुछ प्रत्याशियों को वोट नहीं देने की अपील संबंधी वीडियो जारी कर एनडीए उम्मीदवारों पर अपना निशाना साधा था।Full View

Similar News