बॉर्डर पर मुठभेड़- सुरक्षा बलों ने दो नक्सली किये ढेर- दोनों के शव....
हथियार बरामद कर पुलिस अन्य आतंकियों से लोहा लेने में जुटी हुई है।
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को पीतल का स्वाद चखाते हुए दोनों को ढेर कर दिया है। मारे गए दोनों नक्सलियों के शवों के साथ एके-47 राइफल समेत कई हथियार बरामद किए गए हैं।
सोमवार की सवेरे छत्तीसगढ़- महाराष्ट्र बॉर्डर पर शुरू हुई पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी है, अबूझमाड़ इलाके में सवेरे शुरू हुई गोलीबारी में सुरक्षा बलों के जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। दोनों नक्सलियों के शव और हथियार बरामद कर पुलिस अन्य आतंकियों से लोहा लेने में जुटी हुई है।
बस्तर आईजी पी सुंदर राज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि मुठभेड़ के बाद सर्चिंग ऑपरेशन चलाने वाले जवानों ने एके-47 राइफल के अलावा हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, माओवादी साहित्य, प्रचार प्रसार सामग्री और रोजाना इस्तेमाल की चीजें बरामद की है।
नारायणपुर के अबूझमाड़ के महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर दो नक्सलियों का एनकाउंटर करने वाली टीम निकली थी, फिलहाल रुक-रुक कर मुठभेड़ का सिलसिला अभी तक जारी है।