नक्सलियों के शहीदी सप्ताह में सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़

शहीदी सप्ताह मना रहे हैं और सुरक्षा बलों की ओर से ऑपरेशन मानसून चलाया जा रहा है।;

Update: 2025-07-29 08:15 GMT

रांची। छत्तीसगढ़ के सुकमा जनपद में सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई है, यह मुठभेड़ ऐसे समय पर हुई है जब नक्सली अपना शहीदी सप्ताह मना रहे हैं और सुरक्षा बलों की ओर से ऑपरेशन मानसून चलाया जा रहा है।

मंगलवार को सुकमा जनपद में सुरक्षा बलों एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। शहीदी सप्ताह के दौरान नक्सलियों द्वारा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की आशंका को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बलों की ओर से सुकमा इलाके में सघन सर्च अभियान तेज किया गया था।

मंगलवार को इसी अभियान के अंतर्गत ऑपरेशन मानसून के तहत जिला रिजर्व गार्ड और सीआरपीएफ के जवान सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले थे, इसी दौरान जंगलों के भीतर घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए गोलियां चलानी शुरू कर दी।

सुरक्षा बलों के जवानों ने भी तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्यवाही में गोलीबारी की, जिससे नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचने की सूचना है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ अभी जारी है और मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को अपने घेरे में ले लिया है।

मुठभेड़ स्थल को लेकर फिलहाल किसी भी प्रकार की स्पष्ट जानकारी हाथ नहीं लग सकी है क्योंकि सुरक्षा कारणों के चलते सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल की गोपनीयता बनाए रखने को प्राथमिकता दी है।

Tags:    

Similar News