किसान नेताओं के घर ED की दस्तक- भाकियू नेता समेत अन्य के आवास पर छापा

फिलहाल सुख गिल भारतीय किसान यूनियन टोटेवाल के प्रदेश अध्यक्ष हैं।;

Update: 2025-07-09 04:58 GMT

चंडीगढ़। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीमों ने किसान नेताओं के घरों पर दस्तक देते हुए वहां पर छापा मार कार्यवाही की है। छापामार कार्रवाई की चपेट में आने वालों में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष समेत कई अन्य किसान नेता शामिल है।

बुधवार को केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीमों ने राज्य के किसान नेताओं को कार्यवाही की चपेट में लेते हुए भारतीय किसान यूनियन टोटेवाल के अध्यक्ष सुख गिल समेत राज्य के कई किसान नेताओं के घरों पर छापा मार कार्यवाही शुरू की है।

फिलहाल केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों की तरफ से इस बात को साफ नहीं किया गया है कि यह छापामार कार्रवाई किस मामले में किसान नेताओं के खिलाफ की जा रही है।

मिल रही खबरों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की छापामार कार्रवाई का निशाना बने भारतीय किसान यूनियन टोटेवाल के अध्यक्ष सुख गिल तकरीबन 12 साल पहले आर्केस्ट्रा में डांसर का काम करते थे और शादी समारोह में भी डांस करते थे।

इसके अलावा वह कम बजट की पंजाबी फिल्मों के अभिनेता भी रहे हैं, वर्ष 2016 के दौरान सुख गिल स्थानीय टीवी और वेब चैनलों के लिए राजनेताओं का इंटरव्यू करने लगे और पत्रकार बन गए।

इसके अलावा वह शिरोमणि अकाली दल की मोगा यूनिट के पदाधिकारी भी रहे। फिलहाल सुख गिल भारतीय किसान यूनियन टोटेवाल के प्रदेश अध्यक्ष हैं।Full View

Tags:    

Similar News