अर्टिगा कार की टक्कर से ई रिक्शा के उड़े परखच्चे- ड्राइवर की मौत
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;
आजमगढ़। तीन पैसेंजर लेकर जा रही ई-रिक्शा में फर्राटा भरती हुई आ रही अर्टिगा गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में ड्राइवर सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाएं चारों लोगों में से ड्राइवर की ट्रीटमेंट के दौरान मौत हो गई, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शुक्रवार को आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के कोडर लीलापुर के पास हुए हादसे में गोरखपुर नंबर की तेज रफ्तार अर्टिगा गाड़ी ने तीन पैसेंजर लेकर जा रही ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ई रिक्शा के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और उसे चला रहे ड्राइवर के साथ तीनों यात्री भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा होने के बाद दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने ई-रिक्शा में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 और सिधारी थाना पुलिस ने घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भिजवाया।
जहां ट्रीटमेंट के दौरान ड्राइवर की मौत हो गई है। हादसे में घायल हुई महिला और दो पुरुषों की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।