ड्रग्स निर्माण फैक्ट्री पर छापा- करोड़ों की ड्रग्स जब्त- इंस्पेक्टर...

छापा मार कार्यवाही करते हुए वहां से 13 करोड़ 44 लख रुपए की ड्रग्स बरामद की है।

Update: 2025-10-28 04:41 GMT

मुंबई। पुलिस स्टेशन से महज 300 मीटर की दूरी पर संचालित हो रही अवैध ड्रग्स फैक्ट्री पर छापा मार कार्यवाही करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल ने तकरीबन साढ़े 13 करोड़ की ड्रग्स जब्त की है, इलाके में संचालित ड्रग्स फैक्ट्री का पता नहीं होने पर सीनियर पुलिस सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पुलिस की एंट्री नारकोटिक सेल ने नालासोपारा के पेल्हार इलाके में संचालित की जा रही अवैध मेफेड्रोन यानी एमडी ड्रग निर्माण फैक्ट्री पर छापा मार कार्यवाही करते हुए वहां से 13 करोड़ 44 लख रुपए की ड्रग्स बरामद की है।

उल्लेखनीय तथ्य यह है कि अवैध ड्रग्स निर्माण फैक्ट्री का संचालन पेल्हार पुलिस स्टेशन से केवल 300 मीटर की दूरी पर किया जा रहा था।

अधिकारियों द्वारा की गई जांच में सामने आया है कि सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र बोडप्पा वानकोटी ने इलाके में गस्त और निगरानी रखने में लापरवाही की।

मामले का संज्ञान लेते हुए गृह विभाग की ओर से की गई कार्यवाही में इंस्पेक्टर वानकोटी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

अधिकारियों ने इस मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए अधिकारियों की भूमिका की जांच शुरू कर दी है।Full View

Tags:    

Similar News