पश्चिम बंगाल के राजधानी के अलग अलग इलाकों में देखे गए ड्रोन

कोलकाता में अलग-अलग इलाकों में आधा दर्जन से अधिक ड्रोन देखे गए हैं।;

Update: 2025-05-21 12:26 GMT

कोलकाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में की गई एयर स्ट्राइक के बाद पड़ोसी के साथ चल रही तनातनी के बीच कोलकाता में अलग-अलग इलाकों में आधा दर्जन से अधिक ड्रोन देखे गए हैं।

बुधवार को मिल रही खबरों के मुताबिक पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के अलग-अलग इलाकों में सोमवार की रात आधा दर्जन से अधिक यानी सात ड्रोन उड़ते देखे गए हैं।

यह ड्रोन किसके थे और कहां से उड़ाए गए थे? फिलहाल इस बाबत जानकारी नहीं मिल सकी है। ड्रोन दिखाई देने के मामले के बाद कोलकाता पुलिस ने सभी थानों को अलर्ट करते हुए निगरानी टीमें तैनात कर दी है।

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सबसे पहले ड्रोन महेश्तला और बेहाला की तरफ से आते देखे गए हैं, इसके बाद यह ड्रोन हेस्टिंग्स इलाके में मंडराने लगे, जहां दूसरा हुगली ब्रिज और सेना का ईस्टर्न कमांड हेड क्वार्टर फोर्ट विलियम है।

इसके बाद यह ड्रोन मैदान, विक्टोरिया मेमोरियल और जवाहरलाल नेहरू रोड होते हुए पार्क सर्कस की तरफ बढे, जबकि दो अन्य ड्रोन शहर के उत्तरी हिस्से में उड़ाते देखे गए हैं।

राजधानी में ड्रोन उड़ने के मामले सामने आने के बाद केंद्रीय खुफिया एजेंसियां भी मामले की जांच में जुट गई है।Full View

Tags:    

Similar News