सरकारी मकान में डॉक्टर का धमाल- मंगेतर संग डांस कर लगाए ठुमके
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से तत्काल मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
शामली। सरकारी अस्पताल के आवास में डॉक्टर ने धमाल मचाते हुए अपनी मंगेतर के साथ डांस कर खूब ठुमके लगाए। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं।
शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के कांधला स्थित सरकारी अस्पताल में बने आवास के भीतर डॉक्टर द्वारा अपनी मंगेतर के साथ डांस करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो होने के बाद चारों तरफ हलचल मच गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो कांधला के सरकारी अस्पताल के आवास का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में कांधला के सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर अफ्कार सिद्दीकी अपनी मंगेतर के साथ धमाल मचाते हुए डांस करते दिखाई दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि डॉक्टर द्वारा डांस का यह वीडियो सगाई की खुशी में बनाया गया था, वीडियो अब तेजी के साथ सोशल मीडिया पर फैलते हुए चर्चा का विषय भी बन रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से तत्काल मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। कांधला अस्पताल के अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने भी तुरंत एक्शन में आते हुए डॉक्टर अफ्कार सिद्दीकी को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए सरकारी आवास को खाली करने का भी आदेश जारी किया है।