डॉक्टरों ने बीमार पत्रकार को पीटकर किया घायल- मौके पर SDM, CO
जिले मेंमाधौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे पत्रकार के साथ डाक्टर और सहयोगी स्टाफ ने मारपीट की।;
जालौन। जिले मेंमाधौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे पत्रकार के साथ डाक्टर और सहयोगी स्टाफ ने मारपीट की।
पत्रकार कुलदीप अपने पिता राजकुमार के साथ कोंच से लौटते समय तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल पहुंचे थे। बताया गया कि डॉक्टर हरिशंकर प्रजापति अपने कक्ष में मोबाइल फोन में व्यस्त थे। जब राजकुमार ने बेटे को देखने की बात कही और मोबाइल चलाने से मना किया, तो डॉक्टर भड़क गए। इसके बाद डॉक्टर और अन्य स्टाफ ने मिलकर कुलदीप की पिटाई कर दी, जिससे वह लहूलुहान हो गए। घायल पत्रकार काफी देर तक अस्पताल परिसर में पड़ा रहा। पिता राजकुमार ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन बदसलूकी का शिकार बने।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम मनोज सिंह और सीओ राम सिंह मौके पर पहुंचे और घायल पत्रकार से बातचीत कर मामले की जानकारी ली। पत्रकारों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। घायल पत्रकार का इलाज चल रहा है। अधिकारी मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं।