जमीन में समाई सड़क-100 मीटर जमीन में धंसी- एक लेन का ट्रैफिक..
इस घटना के बाद एक तरफ का रास्ता पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है।
भोपाल। इंदौर को सागर से जोड़ने वाली सड़क का तकरीबन 100 मीटर हिस्सा जमीन में धंस गया है। इस घटना के बाद एक लेन का ट्रैफिक रोक कर दोनों तरफ के यातायात को एक लेन से निकाला जा रहा है।
सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बिलखिरिया के पास हुई एक बड़ी घटना के अंतर्गत इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर, जयपुर, मंडला और सागर को जोड़ने वाली सड़क का तकरीबन 100 मी का बड़ा हिस्सा जमीन में धंस गया है।
सड़क के जमीन में धंसने की यह घटना मंडीदीप से ईट खेती की तरफ जाने वाले रास्ते पर ब्रिज के पास हुई है। जिस समय सड़क के जमीन में जमाने की यह घटना हुई उस वक्त गनीमत इस बात की रही है कि वहां से उस समय कोई होकर नहीं गुजर रहा था। सड़क की रिटेनिंग वॉल गिरने का भी वीडियो सामने आया है।
थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी ने बताया है कि ब्रिज की सड़क धंसने के बाद ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। हादसा रोकने के लिए मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।
इस घटना के बाद एक तरफ का रास्ता पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है।