एक्सप्रेस वे पर ट्रक से टकराई कार-जिंदा जला ड्राइवर- सरकारी टीचर की..
घायल हुए चार अन्य लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
बीकानेर। भारत माला एक्सप्रेस वे पर हुए बड़े हादसे में सड़क पर फर्राटा भरती हुई दौड़ रही अर्टिगा कार बेकाबू होकर ट्रक से टकरा गई। हादसा होने के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई, जिससे ट्रक का ड्राइवर भीतर ही जिंदा जलकर खाक हो गया। इस घटना में कार सवार सरकारी टीचर की भी मौत हो गई है। घायल हुए चार अन्य लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
सोमवार को नापासर थाना क्षेत्र के रायसर गांव के पास हुए हादसे में लूणकरणसर के रहने वाले सरकारी टीचर संतोष कुमार अपने परिवार के साथ बाड़मेर गए थे। अर्टिगा कार में उनकी पत्नी जमुना देवी के अलावा रिश्तेदार दिनेश, रामचंद्र एवं ज्योति भी सवार थे।
रायसर गांव के पास पहुंचते ही सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही अर्टिगा आगे चल रहे ट्रक से जाकर टकरा गई, यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि अर्टिगा और ट्रक में आग लग गई, जिससे लूणकरणसर का रहने वाला ट्रक ड्राइवर कालूराम ओझा जिंदा ही अपनी गाड़ी में जल गया।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जमा लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया। इससे पहले मौके पर पहुंचे लोगों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया था।
इस घटना में टीचर संतोष कुमार की मौत हो गई है। पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया है कि नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है।