SIR को लेकर DM की राजनैतिक दलों के साथ बैठक- फार्म भरवाने में..

इस अवसर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा भी अपने-अपने सुझाव दिये गए।

Update: 2025-11-21 10:37 GMT

मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित कर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यों की गतिविधियों की तैयारियों एवं संभाजन के संबंध में बैठक कर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि आपके द्वारा नियुक्त किए गए BLO अपने इलाके के बीएलओ के साथ मिलकर गणना प्रपत्र भरवाने में प्रशासन का सहयोग करें।

शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला पंचायत के चौधरी चरण सिंह सभागार में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष पुनरीक्षण कार्यों के गतिविधियों की तैयारियों एवं संभाजन के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ जिला पंचायत सभागार में बैठक आयोजित की गई।


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि निर्वाचन नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बीएलओ द्वारा मतदाताओं के गणना प्रपत्र फार्म भरवाए जा रहें हैं।


उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि निर्वाचन नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र फार्म घर-घर जाकर फॉर्म भरवाए जा रहे हैं, आप सभी लोगों द्वारा नियुक्त किए गए बीएलओ को अपने अपने क्षेत्र के बीएलओ से समन्वय स्थापित कर गणना प्रपत्र फार्म भरवाए जाने में सहयोग कराएं, जिससे सही तरीके से गणना प्रपत्र फॉर्म भरने का कार्य पूर्ण हो सके, और मतदाता सूची अच्छी तरह से तैयार हो सके।


उन्होंने कहा कि आप प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें, जिससे मतदाता सूची स्वच्छ एवं निष्पक्ष तथा पारदर्शी तरीके से तैयार हो सके। इस अवसर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा भी अपने-अपने सुझाव दिये गए।


बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी बुढ़ाना न्यायिक एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी कृष्ण कान्त, सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के अलावा भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी, सीपीआई एम पार्टी, बीएसपी पार्टी सहित अन्य मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।Full View

Similar News