उद्यमियों को DM का भरोसा- कांवड़ के दौरान उद्योग नहीं रहेगा प्रभावित
सभी उद्यमियों ने इस पर जिलाधिकारी अरविंद चौहान का धन्यवाद किया।;
शामली। जिलाधिकारी अरविंद चौहान से उनके कैंप कार्यालय पर मुलाकात कर जिले के उद्यमियों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी, और कांवड़ रूट के बारे में उनसे विस्तृत चर्चा की। जिलाधिकारी ने उद्यमियों को भरोसा दिलाया कि कांवड़ यात्रा के दौरान उद्योग चलने में की दिक्कत नहीं आएगी।
दिनांक 10 जुलाई 2025 को शामली साईंमां व लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अंकित गोयल के नेतृत्व में उद्यमी प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी अरविंद चौहान से उनके कैंप कार्यालय पर मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और कांवड़ रूट के बारे में उनसे विस्तृत चर्चा की। अंकित गोयल ने उन्हें बताया कि यह कांवड़ रूट प्लान 12 वर्ष पुराना है और हर वर्ष उसे ही लागू कर दिया जाता है जबकि अब शामली के चारों ओर रिंग रोड बनकर तैयार हो गई है उसमें से एक रोड कांवड़ियों को दे दी जाए और बीच के कट बंद हो जाए, और एक रोड पर व्हीकल चलते रहे।
अंकित गोयल ने बताया कि इसके अलावा 10 जुलाई से रूट डायवर्जन स्टार्ट हो जाएगा, जबकि अभी तक कांवड़ियों की संख्या न के बराबर है। कांवड़ लगभग 13, 14 जुलाई से बढ़ेगी, क्योंकि 15 जुलाई तक पंचक है, उसके बाद ही रूट डायवर्ट होने चाहिए। इस पर जिलाधिकारी अरविंद चौहान ने कहा कि हमारा मकसद है कि कांवड़ के लिए कोई भी उद्योग प्रभावित न हो, उद्यमियों में लगातार कच्चा माल आता रहे व पक्का माल बनकर बाहर जाता रहे । हम ऐसी व्यवस्था रखेंगे कि उद्यम प्रभावित नहीं हो पाएंगे। सभी उद्यमियों ने इस पर जिलाधिकारी अरविंद चौहान का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से साईंमां व लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अंकित गोयल, अशोक बंसल,अशोक मित्तल, विशाल गुप्ता, रोहित गर्ग, आशीष अग्रवाल, तुषार कुच्छल, सुधीर कुमार, शिशिर जैन, अमित जैन आदि उद्यमी उपस्थित रहे।