जेल में कटी धाकड़ छोरा की रात- उत्तर कुमार ने बताया था सीने में दर्द
अदालत ने उत्तर कुमार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।
गाजियाबाद। एक्ट्रेस के यौन उत्पीड़न के मामले में अमरोहा से गिरफ्तार किये गये हरियाणवी फिल्मों के हीरो एवं डायरेक्टर उत्तर कुमार की रात डासना जेल में कटी हैं। अदालत ने उत्तर कुमार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।
हरियाणवी फिल्मों के हीरो एवं डायरेक्टर उत्तर कुमार जिसे गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने अमरोहा में दबिश देकर फार्म हाउस से सोते समय गिरफ्तार किया था।
उसे गाजियाबाद पुलिस ने मंगलवार को अदालत में पेश किया था। गाजियाबाद कोर्ट में हुई पेशी के दौरान जमानत अर्जी खारिज होने के बाद पुलिस ने उत्तर कुमार को सीधा डासना जेल में दाखिल कर दिया था।
उत्तर कुमार को गाजियाबाद पुलिस 16 सितंबर की सवेरे कौशांबी स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर कर जिला अस्पताल लाई थी, जहां स्वास्थ्य जांच की प्रक्रिया के बाद उत्तर कुमार को अदालत में पेश किया गया, जहां उत्तर कुमार ने खुद खड़े होकर अपने बचाव में बहस की।