सुहेलदेव को लुटेरा बताने वाले एआईएमआईएम नेता पर दर्ज हुई एफआईआर

जनपदों में ए आई एम आई एम के विरोध में प्रदर्शन का ऐलान किया है।

Update: 2025-09-17 12:48 GMT

लखनऊ। महाराजा सुहेलदेव को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें लुटेरा बताने वाले एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ राजधानी लखनऊ के हजरतगंज आने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

बुधवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश कार्यालय प्रभारी की ओर से राजधानी लखनऊ के हजरतगंज आने में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ दी गई तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम के नेता पर महाराजा सुहेलदेव को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है।

पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि एआइएमआइएम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने महाराजा सुहेलदेव राजभर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए समाज के एक बड़े वर्ग को आहत किया है।

एआइएमआइएम नेता की टिप्पणी के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने समूचे उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में ए आई एम आई एम के विरोध में प्रदर्शन का ऐलान किया है।

Tags:    

Similar News