जम्मू अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एके 47 राइफल और कारतूस बरामद
जवानों ने इलाके में व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
जम्मू, जम्मू के अरनिया सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक एके राइफल और कारतूस बरामद किए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया, "नियमित गश्त के दौरान, बीएसएफ के जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अरनिया में अग्रिम बुधवार चौकी के पास से एक एके-47 राइफल और कारतूस बरामद किए।"
उन्होंने बताया कि जवानों ने इलाके में व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।