नेशनल हाईवे पर कंटेनर में लगी आग- धमाकों से डरे अन्य गाड़ी चालक
इसी बीच सूचना मिलने के बाद ब्यावर से फायर कर्मी आग बुझाने की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे।
अजमेर। नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में स्पेयर पार्ट्स का सामान लेकर जा रहे कंटेनर में आग लग गई, आग लगने के दौरान हुए धमाकों की आवाज को सुनकर अन्य गाड़ी ड्राइवर में दहशत पसर गई। इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने पानी डालकर कंटेनर में लगी आग बुझाने की कोशिश की। बाद में मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने कंटेनर में लगी आग पर काबू पाया है।
ब्यावर जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग पर खरवा चौराहे के पास हुए हादसे में स्पेयर पार्ट्स लेकर जा रहे कंटेनर में आग लग गई, आग लगने के बाद कंटेनर में कई धमाके हुए, जिससे अन्य गाड़ी ड्राइवरों में भारी दहशत फ़ैल गई और गाड़ियों के पहिए जाम दिये।
घटना को देखकर इकट्ठा हुए आसपास के लोगों ने टैंकर की सहायता से पानी डालकर कंटेनर में लगी आग को बुझाने की कोशिश की। इसी बीच सूचना मिलने के बाद ब्यावर से फायर कर्मी आग बुझाने की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे।
सदर थाना प्रभारी गजराज सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों को आग से दूर रखने की व्यवस्था की। हाईवे पर कंटेनर में लगी आग की वजह से थमे एक तरफ यातायात के कारण कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
फायर कर्मियों ने कंटेनर में लगी आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया है। आग लगने के इस हादसे में कंटेनर के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है। फायर कर्मियों ने समय रहते मौके पर पहुंचकर कंटेनर के पिछले हिस्से को आग की चपेट में आने से बचा लिया है।