दिल्ली ब्लास्ट- DNA मैचिंग के लिए आतंकी डॉक्टर की मां हिरासत में ली

हिरासत में ली गई डॉक्टर उमर की मां और भाईयों से पूछताछ का सिलसिला शुरू कर दिया गया है।

Update: 2025-11-11 06:35 GMT

श्रीनगर। राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास कार के भीतर हुए धमाके में तकरीबन एक दर्जन लोगों की मौत के मामले में डॉक्टर उमर की मां और उसके दो भाइयों को हिरासत में लिया गया है।

मंगलवार को पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत देश की राजधानी दिल्ली के लाल किले पर हुए कार विस्फोट, जिसमें डॉक्टर उमर ने विस्फोटकों के साथ खुद को उड़ा लिया था, इसकी जांच के लिए उसकी मां और दो भाइयों को हिरासत में लिया गया है।

हिरासत में ली गई डॉक्टर उमर की मां और भाईयों से पूछताछ का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा डॉक्टर उमर की मां और दोनों भाइयों का डीएनए सैंपल भी लिया गया है ताकि आतंकी उमर के शव की पहचान की जा सके।

इस बीच राजधानी में हुए ब्लास्ट को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर हाई लेवल मीटिंग शुरू हो गई है, इस बैठक में आईबी और एनआईए के अधिकारी भी शामिल हुए हैं। जम्मू कश्मीर के डीजीपी भी वर्चुअल बैठक के साथ कनेक्ट हुए हैं।Full View

Similar News