रईसजादों के बिगडैलो का हुड़दंग- छात्रों ने गाड़ी में लटक निकाली रैली
रईसजादों की बिगड़ैल औलाद स्कूली छात्रों ने गाड़ियों में लटककर हूटर बजाते हुए खूब हुड़दंग मचाया। इस दौरान सायरन बजाती हुई निकली गाड़ियों की वजह से मौके पर अफरा तफरी जैसे हालात बन गए।
मेरठ। रईसजादों की बिगड़ैल औलाद स्कूली छात्रों ने गाड़ियों में लटककर हूटर बजाते हुए खूब हुड़दंग मचाया। इस दौरान सायरन बजाती हुई निकली गाड़ियों की वजह से मौके पर अफरा तफरी जैसे हालात बन गए। बिगडैलो ने अपनी करतूत की इस दौरान REEL भी बनाई।
मंगलवार को सोशल मीडिया पर गाड़ी से लटकते छात्रों की रैली का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की रोहटा रोड का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रही वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सड़क पर सिलसिलेवार जा रही गाड़ियों में सवार स्कूली छात्र उनकी खिड़कियों से लटके हुए हैं और गाड़ियों में हूटर बज रहा है। गाड़ियों में सवार स्टूडेंट अपनी करतूत का वीडियो भी बना रहे हैं।
इस मामले को लेकर निखिल जैन नाम के युवक ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि गाड़ियों की वजह से सड़क पर आ जा रहे अन्य राहगीरों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही निखिल जैन ने लिखा है कि इस प्रकार का हुड़दंग ही सड़कों पर बड़ी दुर्घटना का कारण बनता है। वायरल हो रहा वीडियो आज सवेरे का ही होना बताया जा रहा है।
वीडियो बनाने वाले युवक के मुताबिक स्टूडेंटों के इस हुड़दंग की वजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया था, लेकिन हुड़दंग काट रहे स्टूडेंट को इसकी कोई परवाह नहीं थी। देखने में ऐसा लग रहा था कि हुड़दंग मचाते हुए जा रहे यह छात्र किसी स्कूल या कॉलेज की फेयरवेल पार्टी में जा रहे थे।