मेले से लौटते लोगों की जिंदगी पर मौत का झपट्टा-वंदे भारत की चपेट में..

इस हादसे में घायल हुए दो अन्य लोगों को गंभीर हालत के चलते ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2025-10-03 04:41 GMT

पूर्णिया। विजयदशमी के मौके पर आयोजित किए गए दशहरा मेला देखने के बाद वापस लौट तीन लोगों की जिंदगी पर मौत झपट्टा मारकर अपने साथ ले गई है। वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आकर इन तीनों की मौत हुई है। इस हादसे में घायल हुए दो अन्य लोगों को गंभीर हालत के चलते ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार की सवेरे पूर्णिया के कटिहार- जोगबनी रेल खंड पर कस्बा जबनपुर के पास हुए हादसे में जोगबनी अररिया से चलकर दानापुर पटना जा रही वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई।Full View

यह बड़ा हादसा उस समय हुआ जब विजयदशमी के पर्व के मौके पर आयोजित किए गए दशहरा मेले में शामिल हुए लोग सवेरे के समय वापस अपने घरों की तरफ लौट रहे थे।

कटिहार-जोगबनी रेल खंड पर जबनपुर कस्बे के पास रेलवे ट्रैक पर करते समय आधा दर्जन से अधिक लोग ट्रैक पर केजी के साथ फर्राटा भर्ती हुई आ रही वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और आरपीएफ की टीम ने इस हादसे में मौत का निवाला बने तीन लोगों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। इस हादसे में घायल हुए तीन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Similar News