गुरुद्वारे में हिंसक झडप- बच्चों समेत कई घायल-स्कूल बंद- 15 थानों की..
इससे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है।
हनुमानगढ़। गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधन कमेटी पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद ने आज हिंसक रूप ले लिया, जिसमें बच्चों समेत आठ लोग घायल हुए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। धारा 163 लागू करते हुए स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।
शुक्रवार को हनुमानगढ़ जनपद के गोलूवाला कस्बे में गुरुद्वारा मेहताबगढ़ साहब की प्रबंधन कमेटी को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद में हिंसक रूप धारण कर लिया।
एक पक्ष के आधा सैकड़ा से भी ज्यादा लोगों ने जबरन घुसकर गुरुद्वारे पर जब कब्जा करने की कोशिश की तो वहां पर मौजूद दूसरे पक्ष के साथ हुई कहासुनी के बाद जोरदार झड़प हो गई, जिसने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया।
इस दौरान हुई मारपीट की चपेट में आकर बच्चों समेत 8 लोग घायल हुए हैं, हाथ पैर और सिर में चोट आने की वजह से कई घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
गुरुद्वारे में हिंसक झड़प की जानकारी पर पुलिस अधिकारी तुरंत फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे पहुंचे हैं। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने 15 थानों की पुलिस तथा आरएसी के जवानों को मौके पर तैनात करते हुए पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है।
एहतियात के तौर पर कस्बे के स्कूलों की छुट्टी करते के बाद प्रशासन द्वारा गोलूवाला में धारा 163 लागू करते हुए चार या इससे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है।
फिलहाल इलाके में चल रही पुलिस की निगरानी में हालात पूरी तरह से काबू में है, लेकिन तनाव बना हुआ है।