CM आवास एवं गवर्नर हाउस को बम से उड़ाने की धमकी- सुरक्षा एजेंसियां..
गवर्नर हाउस पहुंचकर वहां चप्पे-चप्पे को खंगालना शुरू कर दिया है।
चेन्नई। मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल आवास को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत सीएम एवं गवर्नर हाउस पहुंचकर वहां चप्पे-चप्पे को खंगालना शुरू कर दिया है।
शुक्रवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन एवं राज्य के गवर्नर और आर रवि के आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी सवेरे के समय ईमेल के माध्यम से दी गई थी।
सीएम हाउस के साथ गवर्नर के आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का पता चलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत सक्रिय हो गए, जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर लाते हुए बम स्क्वायड एवं डॉग स्क्वायड आदि टीमों को तुरंत मौके पर भेजा गया।
सुरक्षा एजेंसियों के कर्मचारियों ने अधिकारियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री और गवर्नर हाउस को अपने कब्जे में लेते हुए वहां के चप्पे-चप्पे को खंगालना शुरू कर दिया। गंभीरता के साथ अभी तक की छानबीन में कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
बम स्क्वायड एवं खोजी कुत्ते दोनों आवासों को खंगालने में जुटे हुए हैं, धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान अभी तक उजागर नहीं हुई है, लेकिन पुलिस और खुफिया एजेंसियां धमकी देने वाले का पता जुटाने में लगी हुई है।