गंग नहर में तैरती मिली लाश- शव देख पब्लिक में मचा हड़कंप
फुलत रोड स्थित गंग नहर खलासी पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ दिखाई दिया।
खतौली। गंग नहर में तैरती हुई लाश को पानी में देखकर लोगों में सनसनी सी फैल गई। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से पानी में तैर रही लाश को बाहर निकलवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
सोमवार को खतौली क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब थाना क्षेत्र के फुलत रोड स्थित गंग नहर खलासी पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ दिखाई दिया।
सुबह के समय स्थानीय लोग जब नहर किनारे से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने नहर में एक व्यक्ति का शव अटका हुआ देखा। शव को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर खतौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर शव को नहर से बाहर निकलवाया। शव को निकालने के बाद पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के थानों और लापता व्यक्तियों की रिपोर्टों के आधार पर मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है कि मृतक की मौत दुर्घटनावश हुई है या फिर किसी अन्य कारण से।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, शव कई घंटों से नहर में बहता हुआ प्रतीत हो रहा था। पुलिस ने एहतियातन आसपास के इलाकों में पूछताछ की है और ग्रामीणों से मृतक की पहचान में सहयोग की अपील की है।
इस घटना के बाद क्षेत्र में भय और चर्चा का माहौल बना हुआ है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा ।
बिलाल अख़्तर की रिपोर्ट।