पार्किंग में 12 घंटे से खड़ी कार में मिली सीआरपीएफ इंस्पेक्टर की लाश

जीआरपी इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

Update: 2025-08-30 08:21 GMT

कानपुर। सेंट्रल रेलवे स्टेशन की पार्किंग में तकरीबन 12 घंटे से खड़ी कार के भीतर सीआरपीएफ इंस्पेक्टर की डेड बॉडी मिलने से इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी और फोरेंसिक टीम ने गाड़ी की जांच पड़ताल की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


शनिवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले पुलवामा में तैनात सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर 38 वर्षीय निर्मल उपाध्याय की डेड बॉडी कानपुर के सेंट्रल रेलवे स्टेशन की पार्किंग में खड़ी गाड़ी के भीतर से बरामद हुई है।

जीआरपी इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह ने बताया है कि मूल रूप से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के रहने वाले 38 वर्षीय निर्मल उपाध्याय सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। तकरीबन 12 दिन पहले वह मेडिकल लीव पर कानपुर आए थे।


बृहस्पतिवार की देर रात शराब पीने के बाद इंस्पेक्टर का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हो गया था, जिसके चलते इस दौरान की गई मारपीट की शिकायत सीआरपीएफ इंस्पेक्टर की पत्नी ने किदवई नगर पुलिस से कर दी थी।

पुलिस का कहना है कि शुक्रवार की सवेरे तकरीबन 7:00 बजे वह घर से किसी को बताएं बगैर मकान में किराए पर रहने वाले संजय चौहान के साथ कार से निकल गए थे। स्टेशन पहुंचने के बाद संजय कार को पार्किंग एरिया में खड़ी कर वापस आ गया था, जबकि निर्मल ड्राइविंग सीट के बराबर वाली सीट पर बैठे रहे।

घर पहुंचने पर संजय ने परिजनों को जानकारी दी कि वह निर्मल उपाध्याय को पुलवामा जाने के लिए सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर छोड़कर आया है। पार्किंग एरिया में इंस्पेक्टर की कार तकरीबन 12 घंटे तक खड़ी रही।

शुक्रवार की देर शाम पार्किंग संचालक ने जब गाड़ी के अंदर झांक कर देखा तो इंस्पेक्टर का सिर लटका हुआ था और सीट बेल्ट बंधी हुई थी। कार पार्किंग संचालक ने घटना की जानकारी तुरंत जीआरपी को दी।

जीआरपी इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जीआरपी एसीपी दुष्यंत सिंह ने बताया है कि परिजनों को मामले की सूचना देकर सीआरपीएफ इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।Full View

Tags:    

Similar News