मुजफ्फरनगर में काऊ भ्रूण प्रत्यारोपण से साहीवाल नस्ल को बढ़ावा
तुगलपुर कमहेड़ा गौ अभ्यारण में 21 बछियों में साहीवाल नस्ल के भ्रूण सये, सांसद चंदन चौहान रहे मौजूद
मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर के तुगलपुर कमहेड़ा स्थित गौ अभ्यारण (काऊ सेंचुरी) में शनिवार को एक ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें साहीवाल नस्ल की उत्तम गुणवत्ता वाले गौवंश के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया।
कार्यक्रम में बिजनौर से राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) सांसद चंदन चौहान, गोवर्धन सेवा समिति के कार्यकारी सचिव अंकित संगल, तथा कमेटी के सदस्य मोंटी सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर वेटनरी सर्जन डॉ. राजन और डॉ. विजयाल की देखरेख में साहीवाल नस्ल के भ्रूणों का प्रत्यारोपण किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. विजय प्रताप यादव एवं पवन कुमार (नेशनल डेयरी सर्विसेज) की टीम ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया, जबकि भ्रूण विशेषज्ञ सुदर्शन राज (NPS) द्वारा उच्च गुणवत्ता वाले भ्रूण उपलब्ध कराए गए। गौ अभ्यारण में कुल 21 बछियों में साहीवाल नस्ल के भ्रूण सये गए, जो भविष्य में लगभग 20 लीटर दूध देने वाले गोवंश को जन्म देंगी। विशेषज्ञों के अनुसार, इस तकनीक से देशी नस्लों की उत्पादकता और संरक्षण में नई दिशा मिलेगी। इस विशेष कार्यक्रम में गौ अभ्यारण समिति के सदस्य विनीत त्यागी, प्रवीण, रजत, आदर्श, मोनू, ऋषभ और तुषार ने भी सक्रिय सहयोग दिया।
सांसद चंदन चौहान ने कहा कि “ऐसे प्रयास देसी नस्लों को संरक्षित करने के साथ-साथ किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएंगे। साहीवाल नस्ल भारतीय जलवायु के लिए सबसे उपयुक्त है और इसकी दूध उत्पादन क्षमता भी अद्वितीय है।”