CMO दफ्तर में भ्रष्टाचार- रिश्वत लेता बाबू गिरफ्तार- एंटी करप्शन टीम..
एंटी करप्शन की टीम ने दफ्तर के बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
शामली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दफ्तर में खेले जा रहे भ्रष्टाचार के खेल को उजागर करते हुए एंटी करप्शन की टीम ने दफ्तर के बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अरेस्ट किया गया बाबू ₹25000 की घूस ले रहा था।
बृहस्पतिवार को सहारनपुर से आई एंट्री करप्शन टीम की ओर से शामली के स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दफ्तर में की गई छापामार कार्रवाई के माध्यम से भ्रष्टाचार के खेल को उजागर किया है।
एंटी करप्शन की टीम ने स्टोर कीपर और चिकित्सा प्रतिपूर्ति पटल पर तैनात बाबू राकेश कुमार को ₹25000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि शामली सिटी के नौकुवा रोड निवासी आशीष की शिकायत पर एंटी करप्शन थाने में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज हुआ था, आशीष के पिता सुरेंद्र कुमार गर्ग राजस्व विभाग में वर्क्स ब्रांच मैनेजर के पद पर तैनात थे जो 30 वर्ष पहले रिटायर हुए थे।
वर्ष 2025 की 13 अगस्त को 90 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद मेरठ के अस्पताल में उनका निधन हो गया था, सुरेंद्र कुमार गर्ग के निधन के बाद परिवार ने सरकारी मेडिकल क्लेम की राशि के लिए सीएमओ के दफ्तर में आवेदन किया था।
आरोप है कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति पटल पर तैनात बाबू राकेश कुमार ने फाइल को पास करने के नाम पर ₹25000 की रिश्वत की डिमांड की थी। रिश्वत देने से इनकार करने पर बाबू ने जानबूझकर फाइल को लटका दिया था। इसके बाद पीड़ित आशीष कुमार ने सहारनपुर एंटी करप्शन थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी।
बृहस्पतिवार को दफ्तर के अंदर ही बाबू राकेश कुमार को एंटी करप्शन की टीम ने ₹25000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया है। टीम ने आरोपी के कब्जे से रिश्वत में ली गई रकम भी बरामद कर ली है।